Top 20 Interesting Facts
( 20 रोचक तथ्य क्या आप जानते हैं। )
नमस्कार दोस्तो ,
दुनिया मे बहुत कुछ ऐसा है जो हम नही जानते या जानकर भी अनजान हैं । आज हम इन्हीं कुछ रोचक महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्राप्त करेंगें, जो शायद हमारी जानकारी और बढ़ाये।
तो आओ फिर शुरू करते हैं
।
5 "Heart " औसतन एक व्यक्ति के दिल (Heart) का वज़न 311 ग्राम होता है ।
6 "India " नाम भारत का सिंधु नदी (Indus River) से बना है ।
9 "Elephant " एकमात्र ऐसा स्तनपायी जीव है जो कूद नहीं सकता।
11 15 August 1947 को , 1 रूपया 1 डॉलर के बराबर था।
12 "Cockroach" कॉकरोच अपने सिर के बिना कई हफ्तों तक रह सकता है।
13 "Honey" एक पोंड शहद के लिए मधुमक्खी को 20 लाख फूलो तक घूमना पड़ता है।
14 दुनिया में कोई भी नीले रंग का फल नहीं है ब्लू बेरीज़ भी पर्पल (बैगनी रंग) की होती है।
15 दुनिया में 11% लोग बाएं (Left Hand) से खाते है।
16 दुनिया में 30 % लोग अब भी ऐसे है जिन्होंने अभी तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया है।
17 रूस विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जिसके एक भाग में शाम , और एक भाग में दिन होता है।
18 यदि हम दोनों हाथो को फैलाये तो हमारे हाथो की लम्बाई हमारे शरीर की लम्बाई के बराबर होगी।
19 अगस्त में सबसे ज्यादा लोग पैदा होते है।
20 दुबई में घर में बैठकर शराब पीना , और घर में शराब रखने के लिए भी लाइसेंस लेना पड़ता है।
#nteresting Facts
#topfacts
#factsvicharyug
#facts
0 Comments
If you have any doubt so please do let me know in comments.